फरेंदा (महराजगंज)। कोल्हुई क्षेत्र के परसौनी में हत्या की एक महिला का शव बरामद होने के बाद से लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
बुधवार को आरोपी के साथ दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को आरोपी युवक ने घटना से पर्दा उठाया तो मामला दिल दहला देने वाली बात सामने आई।
सीओ सुनील दत्त दुबे ने बताया कि बड़िहारी निवासी अमरजीत यादव का सिद्धार्थनगर के लोटन बरवा निवासी जुम्मन अली की बेटी के साथ प्रेम विवाह हुआ था। जो दोनों कोर्ट मैरिज करीब छह माह पूर्व किए थे। उसके बाद से दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे।
उसी दौरान पत्नी रूकसाना किसी अन्य से फोन पर लगातार बात करती रहती थी। जिसे अमरजीत बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। पत्नी को कई बार बात न करने की हिदायत भी देता रहा लेकिन वह नहीं मानी।
पत्नी हमेशा आत्महत्या करने की धमकी भी देती रही। अमरजीत जब पत्नी की हरकत से परेशान हो उठा तो एक दिन आधार कार्ड बनवाने की बात कहते हुए घर से बाहर ले गया।
जहां एक सुनसान मकान देखकर उसके पीछे घसीट कर ले गया और मफलर से कस कर गला दबा कर पत्नी की हत्या कर दी शव को वहीं फेंक कर घर आ गया। मायका पक्ष के लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक अमरजीत यादव समेत पिता सालिक यादव व मां विमला देवी के खिलाफ 498 ए, 304 बी, 201 व 34 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
ब्यूरो चीफ वीरेंद्र कुमार कनौजिया महराजगंज