श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में बौद्ध परिपथ पर एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा कटरा बाइपास के निकट मंगलवार की रात हुआ। लोगों के अनुसार ट्रक व कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
भिनगा नगर के हनुमानगढ़ी मुहल्ला निवासी विक्रम मिश्र व आशीष मिश्र उर्फ गोली रात में इकौना बाइपास पर बरात में शामिल होने गए थे। यहां से निकल कर कार से दोनों लोग बलरामपुर की ओर जा रहे थे। इसी वक्त कटरा बाइपास पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद हुई भीषण आवाज से आसपास के लोग सहम गए। उन लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना श्रावस्ती थाने को दी। इसके बाद श्रावस्ती की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवक कार में फंस गए थे। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस बुलाकर इकौना सीएचसी भेजा गया। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं विक्रम की हालत अति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया। राजधानी ले जाते समय उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वाहन को भी पुलिस ने जब्त करवा दिया है। सड़क दुर्घटना में हुई इस दर्दनाक मौत से आसपास के लोग भी सदमे में हैं। वहीं परिवार में कोहराम मचा है। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।