विष्णु प्लाईवुड फैक्ट्री में करंट की चपेट में आए एक की मौत!
करंट की चपेट में आए दूसरे युवक का चल रहा इलाज!
नाराज परिजनों ने शव रखकर फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन!
परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप!
फैक्ट्री में टीन सेट डाल रहा था युवक !
11हजार की लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा!
हादसे में दो लोग झुलसे इलाज के दौरान एक हुई मौत!
सूचना पर थाना खीरी व सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची!
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को कराया समझा-बुझाकर शांत!
खीरी रोड स्तिथि है विष्णु प्लाई वूड फैक्ट्री !
फैक्ट्री में बिजली के खुले तारों का फैला है जाल !
कभी भी फिर हो सकता है बड़ा हदसा.!