गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के मनहना बाजार में अज्ञात कारणों से आग लगने और गैस सिलेंडर फटने के कारण पड़ोस के 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि वहीं मौजूद रंजीत को किसी तरह स्थानीय लोग रस्सी के सहारे निकाल पाने में सफल रहे।
प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि मनहना बाजार में देवी प्रसाद गुप्ता की दुकान में रात्रि को करीब 10 बजे दूसरी मंजिल में किराना के लिए मंगाए गए सामान भारी मात्रा में रखे हुए थे।
जहां पर सिलेंडर पर खाना बनाने का कार्य भी किया जाता था। संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग फैल गई। जिसके बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
इस दौरान दूसरी मंजिल पर मौजूद व्यवसाई के लड़के सुजीत को किसी तरीके से स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला जबकि बगल के घर का ही एक लड़का चंदन पुत्र राम अवतार वहां आग में फंस गया जिससे उसकी गोदाम के अंदर ही जलकर मौत हो गई। जिसकी जानकारी लोगों को आग बुझ जाने के बाद हुई।
एसओ संतोष कुमार सरोज ने बताया की घटना की जानकारी है कारणों की जांच की जा रही है। पिता की सूचना पर मृतक लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।