एक मिनी ट्रक से हरियाणा से बिहार जा रही लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब को पटरंगा पुलिस ने पकड़ी है। हालांकि शराब तस्कर व वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहे।
अलग-अलग ब्रांडों की बरामद की गई 5928 बोतल शराब की कीमत 14.50 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने शराब जब्त कर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटरंगा पुलिस को गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक से अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए जा रही है। सूचना मिलते ही पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह व हाईवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ हाईवे पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
शराब से लदा मिनी ट्रक बैरियर को तेज रफ्तार में पार कर गया। इस पर पुलिस ने मिनी ट्रक का करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया। इस पर चालक ने पुरेशाहलाल ओवर ब्रिज के पास वाहन छोड़कर तस्कर सहित फरार हो गया।
पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि एक मिनी ट्रक से अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांडों की 5928 बोतल पकड़ी गई हैं। जिसकी कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये है। यह हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए जा रही थी। तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।