अयोध्या में दर्शन पूजन करने आया आगरा का एक परिवार दोपहर में गुप्तार घाट पर नाव से सरयू बिहार करने निकला इसी दौरान बीच धारा में तेज लहरों के बीच नाव डगमगा कर डूब गई।
नाव में सवार तीन लोगों को किसी तरह नाविकों ने बचा कर बाहर निकाला। 12 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। डीएम और एसएसपी बचाव टीम के साथ रेस्क्यू अभियान में लगे हुए हैं।