केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में होने वाले विस्तार हो गया है और मंत्रियो ने अपने अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाल लिया है। मोदी कैबिनेट में जेडीयू को मिली एक सीट के बाद अब विपक्ष का तंज भरा बयान सामने आने लगा है।
गुरुवार को आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जेडीयू ने एक बार फिर पलटीमार राजनीति की है. यू-टर्न लिया और पूरी तरह से बीजेपी के सामने खुद को अब आत्मसमर्पण कर दिया।
2019 वाली परिस्थितियां आज भी हैंः मृत्युंजय
आरजेडी नेता ने कहा कि आज बीजेपी के सामने घुटने टेक कर एक मंत्री पद लेने पर जेडीयू राजी हो गई. 2019 की परिस्थितियां आज भी हैं। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जिस अनुपात में बीजेपी को मंत्री पद मिला है 17 सांसद में उतनी संख्या जेडीयू को भी मिलनी चाहिए क्योंकि जेडीयू के भी 16 सांसद हैं।
उस समय एक पद में जेडीयू नहीं मान रही थी और मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई। आज क्या परिस्थितियां हुईं कि जेडीयू ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और एक मंत्री पद में संतोष कर लिया।